जयपुर । हज वेलफेयर सोसायटी जयपुर की जानिब से हज 2025 में हज पर जाने वाले हाजियों के लिए रविवार 23 फरवरी 2025 को हज हाउस में तरबियती कैम्प रखा गया है !
राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी के जनरल सेकेट्री हाजी निजामुद्दीन शेख ने बताया कि कैम्प
सुबह के 9:00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हाजियों के लिए एक ट्रेनिंग कैंप हज हाउस में आयोजित किया जाएगा !
*जिसमें मुफ्ती ए किराम और आलिमों द्वारा मक्का मुकर्रमा और मदीने मुनावारा में कहां कहां क्या-क्या अरकान करने हैं को तफ़सील से समझाया जाएगा*
*हज 2025 में जाने वाले सभी हाजी साहिबान से गुजारिश की जाती है कि अपने सभी साथी जो हज 2025 में हज के लिए जाना चाहते हैं इत्तिला करें और साथ लेकर आए*
*खास तौर से टाइम का ख्याल रखें*
*ताकि आपको हर अरकान के बारे में समझाया जा सके और आपका कोई अरकान समझने से छूट न जाए*
*राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट हाजी जावेद कागजी*,
*हाजी ताहिर आजाद*
*शेख़ हाजी निज़ामुद्दीन*