रेलवे टिकट कलेक्टर भर्ती 2025 !
ऑनलाइन आवेदन शुरू !
*रेलवे टिकट कलेक्टर भर्ती 2025*
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा टिकट कलेक्ट के 11,250 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
*महत्वपूर्ण तिथियाँ*
*नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि:* दिसंबर 2024
*ऑनलाइन आवेदन शुरू:* 10 जनवरी 2025
*अंतिम तिथि:* 27 फरवरी 2025
*फीस भुगतान की अंतिम तिथि:* 28 फरवरी 2025
पद विवरण
*पद का नाम:* टिकट कलेक्टर (TC)
*कुल पद:* 11,250
*नौकरी का स्थान:* पूरे भारत में
*वेतन:* ₹21,700 – ₹81,000 प्रति माह
पात्रता मानदंड
*शैक्षिक योग्यता:*
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक।
बेसिक कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य।
*आयु सीमा:*
*न्यूनतम आयु:* 18 वर्ष
*अधिकतम आयु:* 35 वर्ष
*आयु में छूट:*
*SC/ST:* 5 वर्ष
*OBC:* 3 वर्ष
*PwD (दिव्यांग):* 10 वर्ष
चयन प्रक्रिया
*1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT):*
इसमें गणित, सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता और अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
*2. मेरिट लिस्ट:*
परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
*आवेदन प्रक्रिया*
1. ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
2. “रिक्रूटमेंट” सेक्शन में “टिकट कलेक्टर भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन करें (सही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करें)।
4. लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
5. फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
6. शुल्क भुगतान करें (नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से)।
7. आवेदन जमा करें और उसकी रसीद प्रिंट करके रख लें।
*आवेदन शुल्क*
रोज़गार सूचना केंद्र, मालेगांव, नासिक की अपील
हम मुस्लिम युवाओं और अन्य योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध करते हैं कि वे इस भर्ती की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि सभी इस अवसर का लाभ उठा सके