जयपुर ! राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (RAKMA ) की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संगठन प्रदेश अध्यक्ष जनाब अतीक अहमद की अगुवाई पर रविवार को जयपुर की होटल ग्रैंड इंडियाना होटल में आयोजित हुआ।
रकमा के प्रदेश अध्यक्षअतीक अहमद ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि सीनियर आरएएस अधिकारी जनाब हाकम अली खान थे। उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को निष्ठा की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जनाब अबुल हसन कागजी थे। शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व प्रदेश महासमिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में कई निर्णय लिए गए।
1. अजीवन मेंबर के लिए सदस्यता शुल्क 2100 से बढ़ाकर 3100 रूपये की गई।
2. रकमा प्रदेश कार्यालय के लिए संगठन की खुद की स्थाई जगह खरीदने पर भी सहमति बनी। जिसका सभी ने समर्थन किया एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
3. संगठन में अनुशासन बनाए रखने के लिए पांच सदस्यीय अनुशासन कमेटी का गठन किया गया।
कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रदेश कार्यकारिणी व महासमिति सदस्यों ने भाग लिया व अपने विचार रखे। संगठन के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जनाब अतीक अहमद ने सभी से एकजुट होकर क़ौम के लिए निस्वार्थ काम करने का आह्वान किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनाब जाहिद अली ने भी इन सभी मुद्दों पर अपने विचार रखे। सोशल मीडिया प्रभारी इरफान अहमद ने बताया की इस मौके पर सभी नव निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारी एवं महा समिति सदस्य मौजूद रहे।