कार्यक्रम और गतिविधियांजिलाटॉप न्यूज़धर्मयुवाराजस्थानलोकल न्यूज़समाज सेवा

सर्व समाज हेल्पिंग फाउंडेशन यज़दानी के यूथ विंग ने नाहरी का नाका कब्रिस्तान में शुरू किया सफाई अभियान

युवाओं के साथ बच्चों में दिखा सफाई को लेकर उत्साह !

जयपुर  ! समाज हेल्पिंग फाउंडेशन यज़दानी के यूथ नौजवानों की जानिब से आज नारी का नाका शास्त्री नगर कब्रिस्तान सफाई अभियान का आगाज हुआ !

इस मकसद में जयपुर जिले के अलग-अलग कस्बों से नौजवान शामिल हुए।
संस्था के जिम्मेदार सैफ अली अहमद उर्फ शेखू भाई ने बताया की हमारा यूथ इस फाउंडेशन का मकसद

1.जयपुर शहर के सभी कब्रिस्तानों की सफाई।2.जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना।3.जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराना।  4.सरकारी योजनाएं और गैर सरकारी संस्थानों से जरूरतमंद लोगों का फायदा करवाना।              5.समाज में बढ़ रही बेदारी और बुराई का खात्मा करना।6.समाज मै बढ़ रहे हैं नशा और बुराई को खत्म करना।7.समाज की नौजवानों में खिदमत का जज्बा पैदा करना।

इस सफ़ाई अभियान का आगाज़ राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व सदस्य मोहम्मद जाहिर के द्वारा किया गया !

जो भाई खिदमत करना चाहता है,वह हमारे टीम के जिम्मेदार साथी फिरोज भाई से राब्ता करें।
+91 76159 87061

इंशाल्लाह कब्रिस्तान सफाई का अभियान जारी रहेगा।

मुबारकबाद देना चाहूंगा हम साथियों का जो साथी खिदमत में मौजूद रहे।
हमारी टीम की जिम्मेदार साथी मोहसिन खान वारसी,फिरोज खान, राशिद खान शास्त्री नगर, आबिद खान उर्फ आरिफ जोरावर, मिंटू भाई उर्फ इरफान खान,मौलाना अकरम भाई,इकरार अहमद,सोनू भाई चित्तौड़ा,शाहनवाज भाई उर्फ मुन्ना,समाजसेवी जहीर खान,
रोनी भाई उर्फ अरबाज गुड़ा, हसनैन रायपुर,शाहरुख भाई झोटवाड़ा,फारूक भाई चित्तौड़ा,
आमिर भाई, मुंबई, समीर गुलफाम,अरशद वारसी ,एडवोकेट सलीम खान, डॉ सलमान खान, मजीद खान समीर उर्फ गोलू
और भी अन्य साथी मौजूद रहे।अल्लाह हम सब की खिदमत को कबूल फरमाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!