टॉप न्यूज़देशपुरस्कारप्राथमिक शिक्षायुवाराज्यराष्ट्रीयविद्यालयशिक्षा

यूपी में लड़कियों को मिलेगी फ्री स्कूटी !

बजट में हुआ ऐलान !

प्रदेश सरकार ने बजट 2025 में मेधावी छात्राओं के लिए बड़ी सौगात दी है. साल 2022 में शुरू हुई रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना (Rani Laxmibai Scooty Yojana) के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 20 फरवरी को बजट पेश करते हुए इस योजना की घोषणा की. अब सवाल यह उठता है कि इस योजना का लाभ किन छात्राओं को मिलेगा और स्कूटी प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या होगी? आइए जानते हैं:

किन छात्राओं को मिलेगा योजना का लाभ?

इस योजना का उद्देश्य कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है, खासकर वे छात्राएं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है.

योग्यता:

आवेदन करने वाली छात्रा उत्तर प्रदेश की निवासी हो.
12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हों.
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा.
परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं:

आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
आयु प्रमाण पत्र
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
बैंक अकाउंट डिटेल्स
कैसे करें आवेदन? (How to Apply?)

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन जमा करें और उसकी रसीद सुरक्षित रखें.
सरकार द्वारा डाटा वेरिफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
जिन छात्राओं का नाम सूची में होगा, उन्हें फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!