उच्च शिक्षाकार्यक्रम और गतिविधियांकैरियर मार्गदर्शनटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़तकनीकी शिक्षादेशधर्मप्रतियोगी परीक्षायुवाराजस्थानरोजगारशिक्षासमाज सेवा
Trending

गरीब होनहार मुस्लिम बच्चे फ्री में करेंगे ई कॉमर्स टेक्नोलॉजी कोर्स !

लिमरा जकात फाउंडेशन की पहल !

जयपुर! लिमरा जकात फाउंडेशन ने गरीब मुस्लिम होनहार बच्चों के लिए फ्री में ई कॉमर्स टेक्नोलॉजी कोर्स करवाने की पहल की है !

इस फाउंडेशन के जिम्मेदार इरफ़ान अख्तर ने बताया कि जो कोई भी मुस्लिम भाई जकात लेने के मुस्तहिब हो उनको और उनके बच्चों को इंशा अल्लाह फ्री में ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी का कोर्स ( फीस ₹22,499 ) फ्री पढ़ाया जाएगा !

इसके साथ ही साथ उनका रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा ( 100% रोजगार की गारंटी): और उनको इस लाइक बनाया जाएगा कि वह एयर कंडीशनर में बैठकर सुकून से प्रोफेशनल काम करेंगे, और खुद इस लाइक बनेंगे की और दूसरे लोगों की मदद कर पाए !*

*आप सभी से गुजारिश है कि ऐसे भाइयों की मदद जरूर करनी चाहिए उनके कांटेक्ट नंबर लिमरा फाउंडेशन तक पहुंचाने की मेहरबानी करें*
*कॉल करें – इरफ़ान अख्तर (MSDI) 9828733222*
*9079698667*
*आदर्श नगर घाट गेट जयपुर*

*इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम ग्रुप में शेयर करें*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!