कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन जिला जयपुर कार्यकारिणी की पहली मीटिंग हुई आयोजित !
जयपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद साबिर की अध्यक्षता मे कर्मचारियों विभिन्न

जयपुर ! राज.अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन जिला जयपुर कार्यकारिणी की मीटिंग 12 अप्रैल को मुस्लिम मुसाफिर खाना मोतीडूंगरी रोड जयपुर में जिला अध्यक्ष मोहम्मद साबिर अब्बासी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई !
जयपुर जिले इस पहली मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अतीक अहमद, प्रदेश संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अली, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण के साथ साथ जयपुर महासमिति सदस्यों ने भी शिरकत की,
मीटिंग में निम्न विषयो पर चर्चा की गई–
1- नई गठित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व ईद मिलन समारोह जल्द जयपुर में आयोजित किया जायेगा,
2-शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए जल्द एक शपथ ग्रहण आयोजन कमेटी गठित करली जाएगी।
3-जयपुर में जल्द प्रदेश कार्यकारिणी के सहयोग से जल्द चतुर्थ श्रेणी भर्ती हेतु अपने कोम के ज़्यादा से ज़्यादा छात्र/छात्राओ कोचिंग देना,
जिससे हमारे नोजवान ज़्यादा से ज़्यादा इस वैकेंसी का लाभ उठा सके।
3-संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये जयपुर के सभी माइनॉरिटी कर्मचारियों को रकमा की सदस्यता दिलाना।
4-महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष द्वारा महिला विंग का विस्तार करना।
5-ग्रामीणों प्रभारी द्वारा ग्रामीण कार्यकारिणी का गठन करने।
6-सभी ब्लॉक् अध्यक्षों द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी का जल्द से जल्द गठन करना।
7-जिला कार्यकारिणी की मीटिंग में सभी पदाधिकारियों का उपस्थित होना अनिवार्य हो इसके लिए नियम बनाना।
8-संगठन के प्रति सदस्यों को जागरूक करना।