
बैंक में सरकारी नौकरी के नाम से हड़पे लाखों रुपए !
अभियुक्तगण ने बैंक में सरकारी नौकरी लगाने के नाम से परिवादी से लाखों रुपए की कि धोखाधड़ी। जयपुर मेट्रो द्वितीय jm 7 मजिस्ट्रेट ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश एडवोकेट एम. एन.खान ( नईमुद्दीन) ने की परिवादी सद्दाम हुसैन की ओर से पैरवी। एडवोकेट एम एन खान ने बताया कि अभियुक्तगण अश्वनी कुमार राठी और राजकुमार मीणा ने परिवादी के भाई को बैंक ऑफ बड़ौदा में एक सरकारी नौकरी के नाम से लाखों की ठगी कर ली ओर जाली दस्तावेज व फर्जीकारी कर बैंक की मोहर लगा कर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया परिवादी ने जब बैंक जा कर उक्त कागज़ात दिखाए तो पता चला कि अभियुक्तगण ने परिवादी से धोखाधड़ी की है परिवादी से अभियुक्तगण ने बड़ी ही चालाकी से सुनियोजित तरीके से बैंक में नौकरी लगाने के बहाने से अभियुक्तगण ने रुपए हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।