उपलब्धिकार्यक्रम और गतिविधियांजिलाटॉप न्यूज़पुरस्कारप्राथमिक शिक्षाबोर्ड परीक्षाराजस्थानरिजल्टशिक्षा
Trending

रकमा ने किया प्रतिभाओं का सम्मान !

जिला कार्यकारणी को दिलाई शपथ !

जयपुर !  राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (RAKMA) जिला जयपुर कार्यकारिणी द्वारा आज दिनांक 29.06.2025 बरोज इतवार को हज हाउस  कर्बला मैदान जयपुर में जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का आयोजन जिला अध्यक्ष जनाब साबिर अब्बासी के सानिध्य में किया गया।

कार्यक्रम में जयपुर जिले में 10वीं और 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12वी में आलिया बानो ने 97 प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं में खदीजा फातिमा 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जिन्हें रकमा टेलेंट अवार्ड से नवाजा गया। इसके बाद जयपुर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब हाकम अली खान साहब (सीनियर RAS), विशिष्ट अतिथि जनाब यू.डी.खान साहब (सेवानिवृत आईएएस) ने शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जनाब अतीक अहमद साहब (रकमा प्रदेशाध्यक्ष), मुफ़्ती कुरेश साहब, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनाब जाहिद अली साहब, महासमिति सभा अध्यक्ष जनाब, आसम खान, प्रदेश महासचिव जनाब हबीब खान, रकमा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद जाहिर, सीनियर अधिवक्ता जनाब शाहिद हसन साहब, जिला महासचिव जनाब ज़ाहिद हुसैन साहब, पूर्व जिला अध्यक्ष जनाब ज़ाहिद अली सिद्दीकी साहब, कार्यकारी जिला अध्यक्ष जनाब तैयब नकवी, अब्दुल रहमान (कोषाध्यक्ष) मुनव्वर जी, डॉक्टर फैसल साहब, आबिद भाई, नसरू भाई, नसरुद्दीन जी, इमरान खान जी, रहमतुल्लाह जी, मोहसिन खान जी, मोहम्मद आरिफ जी, यूसुफ जी, हाजी गुलामरसुल जी, मजीद नकवी जी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शाहिस्ता खान जी एवं प्रदेश एवं जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज मुफ्ती कुरैश साहब द्वारा कलाम पाक की तिलावत के साथ किया गया।

कार्यक्रम को खुशुशी मेहमानों ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कौम की प्रशासनिक स्तर में घटती संख्या पर अफसोस ज़ाहिर किया तथा कौम के सभी होनहारों को कौम की तरक्की के लिए बड़ा लक्ष्य रख आगे बढ़ने पर जोर दिया जिससे कि देश व समाज का नाम रोशन हो।

मंच का संचालन जनाब अजहर साहब (आकाशवाणी) ने किया तथा सहयोग जनाब इरफान अहमद (प्रदेश सोसिअल मीडिया प्रभारी) ने किया। अंत में कार्यक्रम के समापन की आधिकारिक घोषणा जिला अध्यक्ष जनाब साबिर अब्बासी द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!