
जयपुर ! राजस्थान हज ट्रेनर्स रिलीफ फाउंडेशन के सभी मेंबर्स की हुई सामूहिक मीटिंग में सर्वसम्मति से हज 2026 के निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया ! इस मिटिंग में हज 2025 के सम्पन्न हुए हज पर विचार विमर्श किया गया और इस बार हज के दोरान आई कमियों पर फोकस कर उन्हें दूर करने पर विचार किया गया !
2026 में होने वाले हज के फॉर्म 7 जुलाई से भरना शुरू हो चुके है जो की 31 जुलाई तक भरे जायेंगे।
राजस्थान हज ट्रेनर्स रिलीफ फाऊंडेशन के सदर हाजी शाहिद मौहम्मद ने 13 व 27 जुलाई को सब की सहमति से दो कैम्प लगाने का फेसला लिया गया।
सभी सदस्यों ने इन दोनों कैम्प का संयोजक हाजी डाक्टर मौहम्मद अशफाक नकवी और सह संयोजक हाजी मोहम्मद साबिर को सर्वसम्मति से चुना गया।
पहला कैम्प 13 जुलाई को हज हाउस में और दूसरा कैम्प 27 जुलाई को मुस्लिम मुसाफिर खाना एम.डी. रोड पर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लगाया जायेगा।
हज आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची –
1. पासपोर्ट की प्रति !
पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए।
पासपोर्ट के पहले और अंतिम पन्ने की स्पष्ट कॉपी अनिवार्य है !
2. बैंक पासबुक की प्रति !
पासबुक का मुख्य कवर पेज, जिसमें खाता धारक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड आदि स्पष्ट रूप से दिख रहा हो !
3. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो !
हाल ही में खिंचवाई गई साफ़-सुथरी फोटो (कम से कम 4 प्रति रखें) !
4. आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी
किसी एक की स्पष्ट फोटो कॉपी (आधार या पैन में से कोई भी चलेगा) !
5. नामिनी (वारिस) की जानकारी !
नामिनी का पूरा नाम और स्थायी पता आवश्यक है !