Uncategorized
Trending

राजस्थान के 144 हाजियों का आखिरी काफिला आज मदिना से दिल्ली पहुंचा !

हज 2025 सफर हुआ संपन्न !

नई दिल्ली/जयपुर ! हज 2025 में राजस्थान स्टेट हज कमेटी के ज़रिये हज पर जाने वाले हाजियो का आखरी काफिला आज 5 जुलाई को दोपहर में मदिना एयरपोर्ट से फ्लाइट नम्बर एस वी 3086 से रवाना होकर शाम 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचें जिसमें कुल हाजी 397 में से राजस्थान के 144 हाजी शामिल थे !

राजस्थान हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबु सुफियान ने बताया की राजस्थान से इस बार हज 2025 में राजस्थान स्टेट हज कमेटी के ज़रिए कुल 3437 लोग हज करने गये थे। जिसमें जयपुर एयरपोर्ट से 2726, दिल्ली एयरपोर्ट से 270, मुम्बई एयरपोर्ट से 322 और अहमदाबाद एयरपोर्ट से 119 हाजी हज के मुक़द्दस सफर पर गये थे !

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के ज़रिये हाजियो की मदद ( ख़िदमात) के लिए राजस्थान से 23 हज इंस्पेक्टर (खादिमुल हुज्जाज़) भेजे गये थे।
जिसमें से जयपुर से 18, दिल्ली से 2, मुम्बई से 2 और अहमदाबाद से 1 हज इंस्पेक्टरो को हाजियों के साथ भेजा गया !

राजस्थान के हाजियों की वतन वापसी जयपुर एयरपोर्ट पर 17 जून से शुरू हुई जो 29 जून तक 17 फ्लाईट आई जिसमें 2726 हाजी जयपुर एयरपोर्ट पर आये और बाकी बचे हाजी दिल्ली मुम्बई अहमदाबाद एयरपोर्ट से अपनी हज कर के वतन आये !
राजस्थान के 144 हाजियों  का काफिला आज वतन वापस आ गया है !

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के हज खिदमतगार हाजी मोहम्मद जाहिर ने बताया की माशाल्लाह सन 2022 की तरह इस बार भी हाजियों की खिदमत में गये सभी हज इंस्पेक्टरो ने हाजियों की पूरी हज यात्रा में बेहतरीन ख़िदमात को अंजाम दिया !

   सभी हाजीयों ने अपने मुल्क की तरक्की अमन-चैन और भाई चारा कायम रहे की दुआएं मांगी।
इस हज के सफर की कामयाबी में हज इनफॉरमेशन 2025 ग्रुप के सभी ज़िम्मेदारान, सभी स्वयंसेवी संस्थाएं, हज खिदमतगारों के दिल से की गई दुआओं और खिदमत की वजह से हुआ।

      राजस्थान हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबु सुफियान की कार्यशैली, सूझबूझ और कुशल नेतृत्व की वजह से भी यह हज यात्रा सफल रही है !

     राजस्थान स्टेट हज कमेटी के हज खिदमतगार हाजी मोहम्मद जाहिर ने बताया की राजस्थान के कुछ हाजियों का मेरे द्वारा एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया जिसमें पूरी हज यात्रा में ग्रुप के हाजियों की बेहतरीन मॉनिटरिंग कर हाजियों के सामने आने वाली परेशानीयों को हज इंस्पेक्टर को मेसेज कर समस्यों का समाधान किया गया और हाजी मोहम्मद जाहिर ने ये भी बताया की माशाल्लाह सन 2022 की तरह इस बार भी हाजियों की खिदमत में गये सभी हज इंस्पेक्टरो ने हाजियों की पूरी हज यात्रा में बेहतरीन ख़िदमात को अंजाम दिया
अल्लाह अगले साल भी मुझे हाजियों की खिदमत का मौका अता  फरमाएं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!