
टीम खिदमत द्वारा” एक पेड़ अपने मरहूमिन के नाम”अभियान का आगाज !
जयपुर! टीम खिदमत जयपुर की जानिब से इस दुनिया से रुख़सत हो चुके अपने मरहूम बुजुर्गों के ईसाले सवाब के लिए *एक पेड़ अपने मरहूम बुजुर्ग के नाम* अभियान की शुरुआत रविवार सुबह 8:30 बजे से 10:00 बजे तक नाहरी का नाका कब्रिस्तान से शुरू की गई !
टीम खिदमत के हाजी मोहम्मद जाहिर ने बताया की इस अवसर पर टीम खिदमत के साथी रफीक भाई, इरफ़ान पठान, एडवोकेट वसीम खान, फिरोज खान, हाजी सईद, फिरोज भाटी, मोहम्मद ओवेश, मुन्ना भाई, नौशाद भाई, अजहर भाई,इस्लाम भाई, रहिस भाई के साथ कई युवा साथियों ने नाहरी का नाका शास्त्री नगर कब्रिस्तान में 100 पौधे लगाये जिसमें छायादार नीम, अशोक, पीपल, गुल मोहर के साथ फलदार अनार, बील, अमरूद,आम के पौधे लगा कर इनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी टीम खिदमत के सदस्यों को दी गई !
इस पौधारोपण की सबसे बड़ी खास बात टीम खिदमत के साथियो ने अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के मरहूम बुजुर्गों के नाम से पेड़ों को नाम दिया गया !
इसी कड़ी में 3 अगस्त 2025 रविवार को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक भट्टा बस्ती कब्रिस्तान में पौधारोपण किया जायेगा