हज कमेटी ने हज की तीसरी किस्त का सर्कुलर किया जारी !
हज के कुल 329000 रुपए होगे जमा !

नई दिल्ली! हज कमेटी में आज हज 2025 की तीसरी किस्त का सर्कुलर जारी कर दिया है !
इस बार हज पर जाने वाले हज यात्रियों का इस बार कुल खर्च 3,29,800 रुपये आयेगा।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी अबू सूफियान ने बताया की अब तक हज यात्रियों ने हज कमेटी को दो किस्तों के ज़रिए 2,72,300 रुपये जमा करा दिये थे !
अब हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2025 के लिए तीसरी किस्त का सर्कुलर जारी करने के बाद जयपुर एम्बरकेशन पॉइंट से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को तीसरी किस्त 03 अप्रैल 2025 तक जमा करानी होगी।
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के नायब सदर हाजी जावेद कागज़ी ने बताया की हज यात्रियों को तीसरी किस्त की राशि बिना कुर्बानी के 57,500 रुपये जमा कराने होंगे और जिन हज यात्रियों ने हज कमेटी में आवेदन करते समय हज कमेटी के माध्यम से कुर्बानी का विकल्प चुना है उन्हें उन हज यात्रियों को 57,500 रुपये में कुर्बानी के 16,600, रुपये मिलाकर कुल 74,100 रुपये जमा करवाने होंगे।*
राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व सदस्य और हज खिदमतगार हाजी मोहम्मद जाहिर ने हज यात्रियों से गुज़ारिश की है कि वे निर्धारित तिथि 03 अप्रैल 2025 तक अपनी राशि हज कमेटी में नगद या ऑनलाइन जमा करा दें ! ताकि हज यात्रा की तैयारियों में कोई बाधा न आए। अधिक जानकारी के लिए हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क करें।*