राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (RAKMA) जयपुर करेगा बोर्ड परीक्षा में 85% से अधिक नंबरों से पास होने वाले मुस्लिम बच्चों का करेगा हौसला अफजाई !*
29 जून 2025 को हज हाऊस कर्बला में होगा कार्यक्रम !

राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (RAKMA) जिला जयपुर की जानिब से इस बार जयपुर जिले मे कक्षा 10वी और 12वी बोर्ड (कला, वाणिज्य, विज्ञान) परीक्षा 2025 में 85% से अधिक नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मुस्लिम बालक और बालिकाओं की हौंसला अफजाई का प्रोग्राम दिनाक 29/06/2025 रविवार को सुबह 10:00 बजे हज हाऊस कर्बला रामगढ़ रोड़ जयपुर में रखा जा रहा है !
राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (RAKMA) के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद जाहिर ने इस अवसर पर बताया की कक्षा 10वी और 12वी बोर्ड (कला, वाणिज्य, विज्ञान) परीक्षा 2025 में 85% से अधिक से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मुस्लिम बालक और बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन रकमा के जयपुर जिला महा सचिव ज़ाहिद हुसैन भाई (मोबाइल – 8003204786) के पास ऑफलाइन फॉर्म भरकर जमा करवाए !
रजिस्ट्रेशन 5 जून से चालू है और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अन्तिम तारीख 15 जून 2025 है !
अधिक जानकारी के लिए आप रकमा के पदाधिकारियों से राफ़्ता कायम कर सकते हैं !
*हाजी मोहम्मद जाहिर*
प्रदेश सह कोषाध्यक्ष
राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (RAKMA)
मोबाइल – 9828891999